सुपौल में कोशी तटबंध के अंदर के गांवों से लोगों को निकालने का क्रम जारी, बढते जलस्तर को लेकर बढायी गई चौकसी

सुपौल (बिहार) : नेपाल में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश की वजह से कोशी नदी अपने उफान पर है। बिहार के सुपौल जिले के वीरपुर स्थित कोशी बैराज का जलस्तर इस साल के शीर्ष पर पहुंच गया है और कोशी बैराज से पानी का बहाव पांच अक्टूबर को पांच लाख क्यूसेक के पार पहुंच गया।

सुपौल के जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने पुलिस अधीक्षक के साथ आज वीरपुर में कोशी बैराज का निरीक्षण किया। साथ ही कोशी तटबंध के कुछ हिस्सों का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। जिला प्रशासन ने माइक से आज बाढ संभावित व प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को सतर्क रहने व सुरक्षित जगह पर जाने की घोषणा भी करवायी।

जिला प्रशासन ने आज लोगों से अपील की कि आज सुबह वीरपुर बैराज से पांच लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है और कोशी नदी में पानी का स्तर बढने की संभावना बनी हुई है। जिला प्रशासन ने कहा है कि वह लगातार जनप्रतिनिधियों व संबंधित विभागों से संपर्क में है। नागरिकों से अपील की गई है कि वे तुरंत बांध से बाहर सुरक्षित स्थानों पर शरण लें। अधिकारियों व सरकारी कर्मचारियों को अपने-अपने स्रोत से जनप्रतिनिधियों के माध्यम से लोगों को सूचित करने को कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति बांध के अंदर नहीं रहे।

सुपौल शहर के पास बैरिया में बाढ प्रभावितों के लिए जिला प्रशासन द्वारा स्थापित सामुदायिक रसोई का दृश्य।

मरौना प्रखंड के तटबंध के अंदर के विभिन्न गांवों से लोगों को बाहर निकाला गया है। इसी तरह निर्मली प्रखंड के दिघिया पंचायत के पॉलर के अंदर लोगों को सुरक्षित स्थान की ओर ले जाया गया है।

मरौना के खोखनाहा मौजा के लोगों को भी बाहर निकाला गया है। कई जगहों पर लोगों के बीच पॉलिथीन शीट का वितरण किया है ताकि वे तेज बारिश व बाढ के पानी से अपना बचाव कर सकें।

Leave a Reply