कोशी की कटनिया की शिकार महिला ने कोशी नवनिर्माण मंच को लिखा पत्र, बतायी अपनी पीड़ा

सुपौल: बिहार के सुपौल जिले के किशनपुर ब्लॉक के बेलागोठ गांव के वार्ड नंबर सात की रेणु कुमारी ने कोशी नवनिर्माण मंच को एक पत्र लिख कर अपने घर के कोशी के कटाव (स्थानीय शब्द कटनिया) में कट जाने की बात बतायी है और कहा है कि प्रभावितों की सूची से उनका नाम गायब कर दिया गया, जिससे वे कटाव पीड़ितों को मिलने वाले लाभ से वंचित रह जाएंगी।

रेणु कुमारी ने अपने पत्र में बताया है कि उनके पति का नाम राजकुमार यादव है और वे इस गांव की स्थायी निवासी हैं। उनका घर कोशी के कटनिया में कट गया है, लेकिन राजनीतिक द्वेषवश उनका नाम कटानिया या कटाव प्रभावित की सूची से काट दिया गया है। इस वजह से उन्हें कोई सरकारी लाभ भी नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कोशी नवनिर्माण मंच को यह पत्र 25 अगस्त 2025 को लिखा है।

कोशी नवनिर्माण मंच कोशी क्षेत्र में सक्रिय एक नागरिक समूह व स्वयंसेवी संगठन है जो कोशी प्रभावितों के मुद्दे पर काम करता है और सरकार व प्रशासन के पास उनके सवालों को लेकर संघर्ष करता है। रेणु कुमारी ने यह पत्र इस उद्देश्य से लिखा है कि संगठन मामले में हस्तक्षेप करेगा और उनका नाम प्रभावितों की सूची में शामिल कराये जाने का प्रयास करेगा, जिससे वे पीड़ितों को मिलने वाले लाभ की हकदार बन पाएंगी।

रेणु कुमारी ने अपने पत्र में कई दूसरे परिवारों के नाम का उल्लेख किया है, जिनका घर कोशी के कटाव में कट गया है। इनमें खुशी लाल यादव, शांति देवी, राजकुमार यादव, गुलाल देवी, शिव कुमार, रासमनी देवी, उपेंद्र प्रसाद यादव, रूबी देवी व सुभाष कुमार का नाम शामिल है। पीड़िता ने पत्र में कोशी नवनिर्माण मंच को लिखा है कि इतने लोगों का घर कट गया है, लेकिन इन्हें कोई लाभ नहीं मिला है, इसलिए हमारी आवाज सरकार तक पहुंचाएं।

(कम्युनिटी जर्नलिस्ट राजेश मंडल की रिपोर्ट।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *