डीएम ने कोशी तटबंध के बीच के गांवों का लिया जायजा, प्रभावितों का पलायन जारी

सुपौल (बिहार) : सुपौल के डीएम सावन कुमार ने जिले के किशनपुर ब्लॉक की दुबियाही पंचायत के बेलागोठ में कोशी नदी से होने वाले कटाव की स्थिति का 11 अगस्त को निरीक्षण किया। डीएम ने इस दौरान पाया कि पानी का बहाव बहुत तेजी से हो रहा है।

जिलाधिकारी के सोशल मीडिया हैंडल से दी गई जानकारी के अनुसार, कोशी कटाव प्रभावित परिवारों के लिए सामुदायिक रसोई का संचालन पैक्स भवन के नजदीक किया जा रहा है। प्रतिदिन सुबह एवं शाम में लगभग 500 लोगों को भोजन दिया जा रहा है। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से सामुदायिक रसोई के संचालन के संबंध में पूछा।

कोशी के कटाव से प्रभावित लोगों के पलायन का दृश्य। यह दृश्य 11 अगस्त 2025 का है।

उधर, प्रभावित लोग लगातार उंचे व सुरक्षित ठिकाने की तलाश में पलायन कर रहे हैं। कटाव पीड़ित जिस व्यक्ति के लिए जिस माध्यम से संभव हो पा रहा है, वह पलायन कर रहा है।

Leave a Reply