दुमका : झारखंड के दुमका जिले के गोपीकांदर प्रखंड के खरौनी बाजार पंचायत के अंतर्गत नमोडीह गांव के पहाड़िया टोला में गुडित गणेश देहरी के अगुवाई में पहाड़िया आदिवासियों ने सप्ताहिक पूजा शुरू की है। 13 जुलाई 2025 को आयोजित इस साप्ताहिक पूजा में गांव के सभी महिला, पुरुष, बुजुर्ग और बच्चों ने भाग लिया।
ग्रामीणों ने सबेरे नहा धोकर गांव में स्थित बोरवागुरु थान पूज्य स्थल में जाकर पूजा की और समाज मे सुख शांति के लिए प्राथना की। पूर्व मुखिया दुर्गा देहरी ने कहा कि सामान्यतः हम पहाड़िया आदिवासी में सामूहिक सप्ताहिक पूजा पाठ करने की परंपरा नही है, लेकिन समय की मांग है कि हम सभी सप्ताहिक पूजा पाठ करें।
सप्ताहिक पूजा-पाठ करने से हम सभी को सभ्यता, संस्कृति और धर्म को बचाने में मदद मिलेगी। इससे गांव में सुख शांति भी बनी रहेगी और नई पीढ़ी अपने सभ्यता, संस्कृति और धर्म को अच्छी तरह से समझ पाएंगे। इस मौके में सुरेंद्र देहरी, सलेन्दर देहरी, शंकर देहरी, भुगेन देहरी, हेमलाल गृह, श्यामलाल गृह, बीरू देहरी, मनोज कुमार गृह, बाबूलाल देहरी, पनवती रानी, फुलमुनि देवी, काजल महारानी, लगनी महारानी, संजय कुमार गृह आदि उपस्थित थे।