खेरवाड़ साँवता एभेन बैसी में संताल युवाओं को नशे से दूर रखने व शिक्षा के करीब लाने का फैसला

दुमका : दुमका जिले के रामगढ प्रखंड की बरमसिया पंचायत के ग्राम जालवे के उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रांगण में 17 सितंबर को शिवलाल मुर्मू की अध्यक्षता में खेरवाड़ साँवता एभेन बैसी की एक आवश्यक बैठक बुलाई गई। इस बैठक में समाज के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई।

बैसी के सदस्यों ने उपस्थित सभी ग्रामीणों को पर्व,त्यौहार, पूजा पाठ, संस्कृति (आरी चाली) के बारे में बताया। सदस्यों ने बताया कि आज भी संताल आदिवासी बहुत पिछडे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की घोर कमी है। इसलिए इस बैठक के दौरान बच्चों को नियमित स्कूल भेजने के लिए समझाया गया। इसके साथ-साथ नशे की लत से बच्चों को मुक्त करने के लिए प्रेरित किया गया। कहा गया, शराब ही आदिवासियों के पिछड़ेपन का मुख्य कारण है। अतः बच्चों को शराब के लत से बचाये रखना चाहिए ताकि आनेवाले समय में वे एक अच्छा नागरिक बनें और अपने हक के बारे में सोच व समझ सकें।

इस अवसर पर जोसेफ मुरमू, गोविन्द मुरमू, मदन टुडू, बाबुधन सोरेन, नटुआ हाँसदा, ग्रीस सोरेन, अजय हेमब्रम, सुशील हाँसदा, आशोक टुडू, सुनील मुरमू, बिवेक मरांडी, शिवलाल मुरमू, लुबीन सोरेन, हरिकिशन सोरेन, रशिक मुरमू, रावण सोरेन, जीतलाल किस्कू, सुहागिनी मुरमू, पकु हेम्बरोम, समेत रामगढ, जामा एवं दुमका प्रखंड के कई ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply