छत्तीसगढ़ में अपनी रिपोर्टिंग के लिए चर्चित पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या

रायपुर: छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित इलाके बस्तर से अपनी रिपोर्टिंग के लिए चर्चित 33 वर्षीय युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या कर दी गई है। मुकेश चंद्राकर का शव सैप्टिक टैंक में मिला। मुकेश चंद्राकर एक जनवरी 2025 की रात से अपने घर से लापता थे और उनके भाई युकेश चंद्राकर लोगों से उनकी तलाश में मदद की गुहार लगा रहे थे। आखिरकार तीन जनवरी 2025 को मुकेश चंद्राकर का शव मिला।

मुकेश के हत्या के बाद देश में एक बार फिर ग्रामीण, कस्बाई व सुदूर इलाकों से रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकारों की सुरक्षा पर बहस छिड़ गई है। देश भर के पत्रकारों में इस घटना को लेकर आक्रोश है। प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने मुकेश चंद्राकर की हत्या की निंदा की है और तय समय में मामले की जांच कर दोषियों को सजा देने की बात कही है।

https://publish.twitter.com/?url=https://twitter.com/PCITweets/status/1875461093788991986#

मुकेश बस्तर जंक्शन नाम से एक यूट्यूब चैनल का संचालन करते थे, जिसके जरिये वे बस्तर से जुड़ी खबरें लेकर आते थे। बीबीसी हिंदी ने मुकेश की हत्या को लेकर अपनी खबर में बस्तर के आइजी पुलिस सुंदरराज पी के हवाले से लिखा है, “पत्रकार मुकेश चंद्राकर के भाई की शिकायत के बाद से ही पुलिस की विशेष टीम बना कर जांच की जा रही थी। शुक्रवार की शाम हमने चट्टान पारा बस्ती में ठेेकेदार सुरेश चंद्राकर के परिसर में एक सेप्टिक टैंक से मुकेश चंद्राकर का शव बरामद किया है। इस मामले में संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है”।

पुलिस मुकेश चंद्राकर के मोबाइल के अंतिम लोकेशन और फोन कॉल के आधार पर जांच कर रही थी और इस क्रम में उसकी जांच ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के द्वारा अपने मजदूरों के लिए बनाए गए आवासीय परिसर तक पहुंची। सुरेश चंद्राकर के परिसर में एक पुराना सैप्टिक टैंक है, जिसे ढक्कर बंद करके दो दिन पहले ही कंक्रीट से उसकी ढलाई की गई थी। पुलिस ने शक के आधार पर सैप्टिक टैंक के ऊपरी हिस्से को तोड़ा तो उन्हें पानी के भीतर पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव मिला। मुकेश के शरीर पर चोट के कई निशान थे।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साई ने इस संबंध में ट्वीट कर कहा है कि मुकेश के हत्यारों को बख्शा नहीं जाएगा। अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा के निर्देश दिए गए हैं।

https://publish.twitter.com/?query=https%3A%2F%2Ftwitter.com%2Fvishnudsai%2Fstatus%2F1875190248252248457&widget=Tweet

मुकेश चंद्राकर का शव जिस ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के परिसर से मिला है, वह कांग्रेस से जुड़ा है। भाजपा की छत्तीसगढ़ इकाई ने कहा है कि वह कांट्रैक्टर है या कांग्रेसी कांट्रैक्ट किलर। भाजपा ने कहा है कि उसकी घनिष्ठता छत्तीसगढ़ कांग्रेस इकाई के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज से है, जिन्होंने सुरेश चंद्राकर को कांग्रेस पार्टी के एससी मोर्चा के प्रदेश सचिव के पद से नवाजा था। इस मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से छत्तीसगढ भाजपा ने जवाब मांगा है।

ठेकेदार सुरेश चंद्राकर द्वारा बनवाई गई एक सड़क के निर्माण में भ्रष्टाचार की खबर एक न्यूज चैनल पर प्रसारित हुई थी। इस खबर के बाद राज्य सरकार ने मामले की जांच की घोषणा की थी। मुकेश के भाई युकेश ने कहा कि भाई के लापता होने के बाद हमने उनके लैपटॉप में मोबाइल का अंतिम देखा तो वह ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के मजदूरों के बनाए गए कैंपस में नजर आ रहे थे, इसलिए आशंकित हुई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मुकेश चंद्राकर व सुरेश चंद्राकर रिश्तेदार भी हैं।

मुकेश चंद्राकर ने माओवादियों के चंगुल से सीआरपीएफ जवानों को निकाल कर लाने में भी मदद की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *