धनबाद: धनबाद जिले के बाघमारा प्रखंड के अंतर्गत महुदा थाना क्षेत्र में पड़ने वाले हाथुडीह ग्राम पंचायत के ग्रामीण अवैध कोयला उत्खनन के खिलाफ गोलबंद हो गए हैं और यह संकल्प लिया है कि वे अपने ग्राम क्षेत्र में कहीं भी अवैध कोयला का उठाव नहीं होने देंगे। ग्रामीणों ने रविवार, 12 अक्टूबर 2025 को एक ग्रामसभा का आयोजन किया और इसमें इस संबंध में निर्णय लिया।
उसके बाद गांव के प्रवेश द्वारा पर बोर्ड लगाया गया, जिसमें लिखा है कि ग्रामसभा हाथुडीह के निर्णय के अनुसार, हाथुडीह ग्राम सीमा के अंतर्गत व हाथुडीह कोलयरी क्षेत्र के अंदर कोयला का अवैध खनन प्रतिबंधित है।

लगाया गया बोर्ड।
ग्रामसभा में जन्मेजय सिंह, जोन संख्या तीन के अध्यक्ष सचिन सिंह, डीएल सिंह, पीएन सिंह, दिलीप सिंह, दुनीयालाल सिंह, दीपक सिंह आदि अनेकों लोग उपस्थित थे।

बोर्ड लगाए जाने के दौरान मौजूद ग्रामीण।
मालूम हो कि इस गांव के लोगों ने इससे पहले पांच सितंबर 2025 को इस संबंध में एक बैठक की थी और उसमें यह निर्णय लिया था कि गांव की सीमा के अंदर अवैध कोयला उत्खनन को रोकने की चेतावनी के संबंध में बोर्ड लगाया जाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि इससे पर्यावरणीय खतरे व प्रदूषण की समस्या होती है।