सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर को डी लिट से किया गया सम्मानित

महात्मा गांधी मिशन विद्यापीठ, औरंगाबाद की ओर से प्रदान की गई उपाधि

सामाजिक कार्यकर्ता व नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता मेधा पाटकर‌ को उनके 45 सालों के लंबे जन संघर्ष व नर्मदा आंदोलन की लड़ाई के लिए डी लिट की उपाधि से सम्मानित किया गया। मेधा पाटकर ने सामाजिक आंदोलन की लड़ाई आदिवासी, किसान, मजदूर, प्रकृति के साथ जीते हुए लड़ी है और उनके सवालों को लगातार उठाया है। वे आदिवासियों, किसानों, विस्थापितों, श्रमिकों के सवालों, परेशानियों को लेकर हमेशा मुखर रही हैं और आवाज उठाती रही हैं। उनके इस योगदान को लेकर महाराष्ट्र के औरंगाबाद में महात्मा गांधी मिशन विद्यापीठ ने 30 नवंबर को उन्हें डी लिट की उपाधि प्रदान की।

महात्मा गांधी मिशन विद्यापीठ में कई विषयों का पठन-पाठन होता है। यहां कला, इंजीनियरिंग आदि विषयों की पढाई होती है। साथ ही शोध के कार्य भी होते हैं। इसके अलावा खादी और नवनिर्माण का प्रशिक्षण कार्य चलता है। इस विश्वविद्यालय से अबतक हजारों विद्यार्थी पढ कर निकले हैं। इस साल भी यहां से 1280 छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विषयों में डिग्री प्राप्त की और वे समाज में योगदान दे रहे हैं।

अतिथियों के साथ मंच पर मेधा पाटकर।

मेधा पाटकर को डी लिट उपाधि दिये जाने के मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुप्रीम कोर्ट बॉर एसोसिएशन के अध्यक्ष कपिल सिब्बल भी मौजूद थे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जो मुख्य धारा के प्रवाह के विरुद्ध चलने की हिम्मत रखेगा वही परिवर्तन ला सकेगा।

मेधा पाटकर ने अपने संबोधन में कहा कि महात्मा गाँधी जी की प्रेरणा के साथ चल रहे विद्यापीठ की यह डिग्री व्यक्तिगत नहीं, कार्यकर्ताओं, किसानों, मजदूरों, दलित, आदिवासी, महिलाओं के साथ मिल कर किये गये कार्य का पुरस्कार है। उन्होंने कहा कि देश में फैली गैरबराबरी, जाति-धर्म के बंटवारे को नकारकर, हर विद्यार्थी समाज.वादी बनें सत्तावादी नहीं। उन्होंने कहा कि युवा केवल कैरियर की नहीं सोचें बल्कि शोषित, पीड़ित वर्ग के न्याय के लिए, रोजी-रोटी के लिए अहिंसक व सत्याग्रही मार्ग पर चलें और मानवता की मंजिल तक पहुंचें।

डी लिट उपाधि के साथ मेधा पाटकर।

इस मौके पर विद्यापीठ के कुलगुरु अंकुशराव कदम, उपकुलगुरु विलास सपकाल तथा गांधीवादी कमलकिशोर कदम व अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *