भारी बारिश में नागीसुरी व किलकॉट की महिला चाय श्रमिकों का आंदोलन

सिलीगुड़ीः चाय बागान मजदूरों पर हमला जारी है। पीएफ और ग्रेच्युटी से वंचित करने के बाद अब उनके बोनस पर भी हमला हो रहा है। इसके विरोध में महिला चाय मजदूर भारी बारिश के बावजूद 8 किलोमीटर पैदल चलकर 28 सितंबर को चालसा प्रखंड कार्यालय पहुंचीं। कल किलकोट के कामगारों ने स्थानीय सड़क को बंद कर दिया था, जबकि नागीसुरी की महिलाओं ने पुलिस थाने का घेराव किया था। हालांकि पुलिस के आश्वासन के बाद भी प्रबंधन बातचीत के लिए आगे नहीं आया।

अगर बीडीओ प्रबंधन से कोई जवाब नहीं मांगते हैं तो ये चाय बागान की 300 महिलाएं राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम करने की योजना बना रही हैं। उद्योगवार समझौते में इस वर्ष सभी चालू बागानों के लिए 16 प्रतिशत तथा बीमार बागानों के लिए नौ प्रतिशत बोनस तय किया गया। नागीसुरी और किलकॉट लाभ कमाने वाले बागान हैं, लेकिन प्रबंधन ;मेरिको एग्रो इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड तथा उसकी सहयोगी कंपनी सम्मेलन टी एंड बेवरेजेज लिमिटेड ने उनका बोनस नौ प्रतिशत ही तय कर दिया है।

यह निर्णय उद्योगवार बोनस बैठक में लिया गया। उद्योगवार समझौते में कोई भी महिला उपस्थित नहीं थी, हालांकि उद्योग में 70 प्रतिशत महिलाएं हैं। इस बैठक में चाय मजदूर संगठन पीबीसीएमएस को भी नहीं बुलाया गया। मजूदरों ने मांग नहीं माने जाने तक आंदोलन करने का निर्णय किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *