संतालों के दासाँय पर्व को लेकर बेलबोरोन पूजा का आयोजन, पांच दिनों तक चलता है मुख्य उत्सव

दुमका : गुरु-शिष्य का पर्व दासाँय को लेकर खेरवाड़ साँवता एभेन बायसी की अगुवाई में झारखंड के दुमका जिले के मकरो गांव में बेलबोरोन पूजा का आयोजन विधि विधान एवं धूमधाम से किया गया। बेलबोरोन पूजा के उपरांत सभी गुरु एवं शिष्य मिल कर अगल-बगल के ग्रामों में पाँच दिनों तक घूम घूम कर अपने इष्ट देवी-देवता का गुणगान करते हैं एवं खुशियों का इजहार करते हैं।

ईष्ट देवताओं की आराधना करते संताल समाज के लोग।

30 सितंबर, दिन मंगलवार को मकरो ग्राम में दासाँय सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। विभिन्न सुदुरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों से नृत्य दल एवं गुरु बाबा को आमंत्रित किया गयाहै। विदित हो कि विगत तीन साल से खेरवाड़ साँवता एभेन बायशी के द्वारा मकरो ग्राम में दासाँय पर्व का आयोजन करते आ रहे हैं।

सागुन दॉसाय पर्व गुरु-शिष्य परंपरा से जुड़ा है, इस दौरान संताल युवा अपने गुरुओं के प्रति सम्मान प्रकट करते हैं।

इस अवसर पर गुरु बाबा श्री मोहन किस्कू, मनोहर मरांडी, प्रेम मरांडी, जोसेफ मुरमू, गोविन्द मुरमू, नटुआ हाँसदा, विराम मुरमू, मदन टुडू, चुडका मुरमू, कोरनेल हेम्बरोम, सोबान किस्कू, बाजाल मुरमू्, सुबोधन मरांडी, गोपीचंद टुडू, प्रमोद मरांडी, आनंद मरांडी, फागु मरांड, स्टफन मरांडी, बबलू हेम्बरोम सीताराम मुरमू, राजेन्द्र मरांडी, अगनेश मरांडी, छोटेलाल मरांडी, सोबान मरांडी, दिलीप हाँसदा, ज्योतिन हाँसदा, बाबुधन मुरमू, बाबु लाल मरांडी, बुद्धि मरांडी, समेत मकरो ग्राम के ग्रामीणों ने भाग लिया।

Leave a Reply