धनबाद के हाथुडीह के ग्रामीणों ने की ग्रामसभा, कहा – नहीं होने देंगे कोयले का अवैध उत्खनन, लगाएंगे बोर्ड

धनबाद जिले के बाघमारा ब्लॉक के हाथुडीह के ग्रामीण लंबे समय से कोयले के अवैध उत्खनन से परेशान हैं। अवैध उत्खनन से गांव की सामुदायिक संपत्ति, जंगल, चारागाह को नुकसान होता है, जिसके खिलाफ ग्रामीण अब एकजुट होकर उठ खड़े हुए हैं।

बाघमारा (धनबाद) : झारखंड के धनबाद जिले के बाघमारा प्रखंड के हाथुडीह के ग्रामीण लंबे समय से अवैध कोयला उत्खनन से परेशान हैं। वे विभिन्न माध्यमों से इसके खिलाफ आवाज भी उठाते रहे हैं। आखिरकार, पांच सितंबर 2025 की रात स्थानीय शिव मंदिर परिसर में एक ग्रामसभा का आयोजन किया और सर्वसहमति से निर्णय लिया कि वे किसी हाल में अपने गांव के क्षेत्र में अवैध उत्खनन नहीं होने देंगे।

ग्रामीण दुर्गा प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई इस ग्रामसभा में निर्णय लिया गया कि गांव को कोई आदमी न स्वयं और न ही किसी बाहरी आदमी की मदद से अवैध उत्खन में शामिल होगा। बैठक में वक्ताओं ने कहा, गांव की सीमा के अंदर का जंगल वन क्षेत्र, रास्ता, चारागाह गोचर जमीन, खेल का मैदान, जोरिया सामुदायिक संपत्ति हैं और इस पर किसी व्यक्ति का निजी अधिकार, दखल, कब्जा नहीं होगा और न इसमें किसी तरह से कोयले का अवैध उत्खनन की इजाजत नहीं होगी।

बैठक के दौरान हाथुडीह के ग्रामीण।

इस ग्रामसभा के माध्यम से ग्रामीणों ने अवैध उत्खनन करने वालों को आगाह किया कि वे अपने क्रियाकलापों से गांव की सामुदायिक संपत्ति, एकता व भाईचारा को नुकसान न पहुंचाएं। इसके बावजूद अगर कोई ऐसा करता है तो ग्रामवासी इसका विरोध करते हुए इसे रोकेंगे और कोयला मंत्रालय, राज्य सरकार व जिला प्रशासन को इस संबंध में सूचना देकर कार्रवाई की मांग करेंगे।

ग्रामसभा में निर्णय लिया गया कि गामीण चार साइन बोर्ड बनावाएंगे और गांव के चारों ओर एक-एक बोर्ड लगावाएंगे, जिसमें यह लिखा होगा कि यह गांव अवैध उत्खनन से मुक्त है।

Leave a Reply