जिस गरगेंडा चाय बागान के मजदूर गुंजन नायक की मौत पैसे के अभाव में हो गई, उस बागान के पास कर्मचारियों के पीएफ का 4.46 करोड़ रुपये बकाया है। चाय मजदूर वेतन के साथ अपने पीएफ और ग्रेच्युटी का लाभ पाने के लिए भी प्रबंधन से जूझते हैं।
अलीपुरद्वार (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्से स्थित चाय बागान के मजदूरों के समक्ष अजीब हालात हैं। एक ओर कई बागानों में कामबंदी के हालात से सैकड़ों मजदूरों के सामने भुखमरी जैसे हालात हैं, वहीं बागान प्रबंधन के पास उनके करोड़ों रुपया बकाया है। पश्चिम बंगाल के चाय मजदूरों के लिए संघर्ष करने वाले व कानूनी लड़ाई लड़ने वाले मजदूर संगठन पश्चिम बंग चा मजूर समिति (PBCMS) को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने एक लिखित जानकारी में 29 चाय बागानों के मजदूरों के बकाया पीएफ का ब्यौरा दिया है।
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, 29 बागानों के श्रमिकों का 65 करोड़ 86 लाख 50 हजार 171 रुपये बागान प्रबंधन के पास बकाया है। यह जानकारी 16 जुलाई 2025 तक की उपलब्ध जानकारी पर आधारित है। पीबीसीएमएस ने 22 अप्रैल 2025 को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन को एक पत्र लिख कर अनपेड यानी ऐसे मजदूर जो पीएफ के भुगतान से अबतक वंचित है, उनके बारे में जानकारी मांगी थी। इसके जवाब में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने यह जानकारी उपलब्ध करायी है।

चाय मजदूर गुंजन नायक की मौत के बाद चाय मजदूरों के स्वास्थ्य की जांच के लिए पश्चिम बंग चा मजूर समिति एवं भोजन का अधिकार अभियान ने मेडिकल कैंप लगाया।
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के जलपाईगुड़ी कार्यालय ने इस संबंध में विस्तृत विवरण दिया है और बागान वार बकाया रकम का उल्लेख किया है। कुमलई चाय बागान, दुमचिपारा, गेरगेंडा, केहिनूर चाय बागान, बीरपाड़ा चाय बागान सहित कई ऐसे चाय बागान हैं, जिस पर मजदूरों का करोड़ों रुपया बकाया है।
उल्लेखनीय है कि गरगेंडा चाय बागान के एक श्रमिक श्रमिक गुंजन नायक की खाने-पीने की चीजों के अभाव के बीच मौत हो हो गई थी। पश्चिम बंग चा मजूर समिति व भोजन के अधिकार अभियान ने अपने फैक्ट फाइंडिंग के आधार पर बताया था कि गुंजन नायक के घर खाने-पीने की चीजें नहीं थी। गरगेंडा चाय बागान के मजदूरों ने वेतन नहीं मिलने पर करीब दो महीने काम बंद कर दिया था। इन दिनों उनका एक मात्र सहारा उनकी पत्नी को पश्चिम बंगाल सरकार से जनकल्याणकारी स्कीम लक्ष्मी भंडार से मिलने वाला 1000 रुपये था।
इस घटना के बाद चाय मजदूरों के स्वास्थ्य जांच के लिए पीबीसीएमएस और भोजन के अधिकार अभियान की ओर से हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया था। 108 मजदूरों की त्वरित स्वास्थ्य जांच में यह पाया गया था कि 41 मजदूर यानी 38 प्रतिशत कुपोषण के शिकार हैं। इनमें 26 मजदूर अत्यंत दुर्लभ हैं, जिनका बॉडी मास इंडेक्स 17 से कम है।
पश्चिम बंगाल के चाय बागान मजदूरों को अपने पीएफ एवं ग्रेच्युटी के पैसे निकालने में काफी परेशानियों का सामना करना होता है। इस बात की भी शिकायत है कि प्रबंधन उनके पीएफ खाते में अपना अंशदान जमा नहीं करते हैं।

किस बागान पर चाय मजदूरों के पीएफ का कितना पैसा बकाया है, यहां देखिए आकड़ा –
कुमलई चाय बागान , मालबाजार ब्लॉक बकाया है ₹43974442 (4 करोड़ 39 लाख 74 हजार 442 रुपये)
कोहिनूर चाय बागान , अलीपुरद्वार , बकाया है ₹ 70126700 (7 करोड़ 1 लाख 26 हजार 700 रुपये)
कालचिनी चाय बागान , अलीपुरद्वार, बकाया ₹ 18053844 (1 करोड़ 80 लाख 53 हजार 844 रुपये)
चिंचुला चाय बागान , अलीपुरद्वार , बकाया ₹ 704093 (7 लाख 4 हजार 93 रुपये)
चमर्ची चाय बागान , जलपाईगुड़ी बकाया ₹ 7814591 (78 लाख 14 हजार 591 रुपये)
सैमसिंग चाय बागान , जलपाईगुड़ी, बकाया ₹ 9536082 (95 लाख 36 हजार 82 रुपये)
बीरपाड़ा चाय बागान , अलीपुरद्वार, बकाया ₹23908600 (2 करोड़ 39 लाख 8 हजार 600 रुपये)
DIMDIMA चाय बागान , अलीपुरद्वार, बकाया ₹ 41127749 (4 करोड़ 11 लाख 27 हजार 749 रुपये)
दुमचिपारा चाय बागान , अलीपुरद्वार, बकाया ₹ 85480543 (8 करोड़ 54 लाख 80 हजार 543 रुपये)
गारगेंडा चाय बागान , अलीपुरद्वार, बकाया ₹ 44602856 (4 करोड़ 46 लाख 2 हजार 856 रुपये)
हांटापारा चाय बागान , अलीपुरद्वार, बकाया ₹ 58317891 (5 करोड़ 83 लाख 17 हजार 891 रुपये)
तुलसीपारा चाय बागान , अलीपुरद्वार, बकाया ₹ 36738967 (3 करोड़ 67 लाख 38 हजार 967 रुपये)
केरोन चाय बागान , जलपाईगुड़ी, बकाया ₹19308458 (1 करोड़ 93 लाख 8 हजार 458 रुपये)
जयबीरपार चाय बागान , अलीपुरद्वार, बकाया ₹11549296 (1 करोड़ 15 लाख 49 हजार 296 रुपये)
कथलगुड़ी चाय बागान , जलपाईगुड़ी , बकाया ₹2375965 (23 लाख 75 हजार 965 रुपये)
मधु चाय बागान , अलीपुरद्वार, बकाया ₹31776090 (4 करोड़ 46 लाख 2 हजार 856 रुपये)
रामझोरा चाय बागान , अलीपुरद्वार, बकाया ₹3266381 (32 लाख 66 हजार 381 रुपये)
शिकारपुर चाय बागान , जलपाईगुड़ी, बकाया ₹4551790 (45 लाख 51 हजार 790 रुपये)
लंकापाड़ा चाय बागान , अलीपुरद्वार , बकाया ₹81959697 (8 करोड़ 19 लाख 59 हजार 697 रुपये)
रायपुर चाय बागान , जलपाईगुड़ी, बकाया ₹3762543 (37 लाख 62 हजार 543 रुपये)
सुरेंद्रनगर चाय बागान , जलपाईगुड़ी , बकाया ₹1901935 (19 लाख 1 हजार 935 रुपये)
रेडबैंक चाय बागान , जलपाईगुड़ी, बकाया ₹6392507 (63 लाख 92 हजार 507 रुपये)
धारणीपुर चाय बागान , जलपाईगुड़ी, बकाया ₹13189566 (1 करोड़ 31 लाख 89 हजार 566 रुपये)
ढ़ेकलापारा चाय बागान , अलीपुरद्वार , बकाया ₹6656879 (66 लाख 56 हजार 879 रुपये)
बांधपानी चाय बागान , जलपाईगुड़ी, बकाया ₹18951830 (1 करोड़ 89 लाख 51 हजार 830 रुपये)
बामण्डंगा चाय बागान , जलपाईगुड़ी , बकाया ₹12620876 (1 करोड़ 26 लाख 20 हजार 876 रुपये)